इंदरगढ़ – दतिया जिले में कई दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से आम जीवन हुआ अस्त व्यस्त,यही आलम तहसील मुख्यालय इंदरगढ़ का है,जहा नगर में लगातार हो रही तेज बारिश से नगर की गलियां,मुख्य मार्गो एवं घरों में भरा वारिश का पानी,जिससे नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के घरों के लिए आफत बन कर बरश रही बारिश,उन्हें अपने कच्चे घरों में रहने मैं लग रहा डर,वहीं आम रास्ते भी कीचड़ के कारण दलदल में तब्दील हो गए है,जिससे नगरवासियों को आने जाने हो रही काफी परेशानी,एक तरफ वारिश की मार तो दूसरी तरफ लगातार हो रही वारिश नगर पंचायत की जल निकासी की व्यवस्थाओ की पोल खोलती नजर आ रही है,क्योंकि काफी लंबे समय से नगर में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से नगर वासी जल भराव की

समस्या से हर वारिस में झुझते है।इस वारिश से आम रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो गए है,ओर लोगो के घरों में भी गंदा पानी भरने लगा है, नगर के शीतला गंज का मैदान भी तालाब में तब्दील हो गया है।




