Breaking दतिया

लांच वन क्षेत्र के रास्ते पर वन विभाग खुदवाई खंती

लांच वन क्षेत्र के रास्ते पर वन विभाग खुदवाई खंती
—————————————-
दतिया। जिले में अवैध उत्खनन रोकने के लिए सक्रिय ओर सख्त हुआ वन विभाग ने लांच के वन क्षेत्र के रास्ते पर अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने के लिए खंती खुदवाई गई हैं। जानकारी के अनुसार गोराघाट वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में अवैध रेत उत्खनन माफियाओं पर नकेल कसने का कार्य जारी है, इसी के तहत लांच क्षेत्र की वन रास्ते से अवैध रेत परिवहन निगम की सूचना पर रेंजर शैलेन्द्र गुर्जर ने टीम के साथ मौके पर पहुँचकर लांच ग्राम के तहत आने वाले वन रास्ते पर टेक्टर से खंती खुदवाई गई है। मालूम हो की लांच क्षेत्र में खेतो में बाढ़ के कारण रेत जमा हो गई थी। जिसे स्थानीय लोग विना खनिज विभाग की परिवहन की परमिशन के विना परिवहन कर रहे थे। जिसे रोकने के लिये वन रेंजर ने रास्ता खंती खुदवाने की कार्यवाही की है। वही अवैध उत्खनन रोकने में खनिज विभाग नाकाम दिखाई दे रहा है।

hindustan