दतिया

दंपति को धमकाकर बदमाशो ने कार व नगदी ,ज़ेवरात लूटे, महिला का अपहरण कर ले गए, पुलिस ने महिल को कराया मुक्त

स्लग–दंपति को धमकाकर बदमाशो ने कार व नगदी ,ज़ेवरात लूटे, महिला का अपहरण कर ले गए, पुलिस ने महिल को कराया मुक्तup एंकर– दतिया जिले के थाना चिरुला क्षेत्र के ग्राम डगरई मौजा के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब झांसी से आ रहे एक दंपति को लूट लिया और महिला का अपहरण भी करके ले गए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना चिरुला में दतिया के बुन्देला कालोनी निवासी एक दंपति अपनी ब्रेजा कार से आ रहे थे दतिया की ओर तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखाकर महिला के मंगलसूत्र व अन्य जेवर व पति की सोने की सोने की चेन लूट ली एवं बाद में महिला का भी अपहरण कर लिया।रात पोने दो बजे के करीब थाना चिरुला में इस बारदात की एफआईआर दर्ज की गई। फ़रियादी के मुताबिक लगभग 12 लाख की लूट हुई है ।एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल ने बताया कि महिला को मुक्त करा लिया गया है। जल्द पुलिस इस वारदात का खुलासा करेगी।

hindustan