दतिया/भौतिक शास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर सुभाष चंद्र कौशिक को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय पी.जी. कॉलेज दतिया का प्राचार्य नियुक्त किया गया है | विगत माह मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाविद्यालयों में प्राचार्य की पदस्थापन के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया था | जिसकी चयन सूची शुक्रवार सांय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी | डॉ. सुभाष चंद्र कौशिक, पी.जी. कॉलेज दतिया के वर्तमान प्राचार्य डॉ. डी. आर. राहुल का स्थान लेंगे | इस अवसर पर वर्तमान प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. कौशिक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई | डॉ. एस.सी कौशिक अभी तक 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र, दो पुस्तक एवं उन्हें राज्य शासन द्वारा लक्ष्मण सिंह गोड़ पुरस्कार जिसमें धनराशि 75000 एवं प्रशस्ति पत्र वर्ष 2012 में प्रदान की गई | डॉक्टर कौशिक को वर्ष 2017 में नासा द्वारा रिसर्च फेलोशिप प्रदान की गई| वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग के लिए शिक्षाविद सम्मान से सम्मानित किया गया | इससे पूर्व भी डॉक्टर कौशिक को यूजीसी रिसर्च अवॉर्ड 2010, वोल्ट अवार्ड एवं मोदी कला भारतीय पुरस्कार प्रदान किया जा चुके हैं | डॉ. कौशिक पांच अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के एसोसिएट मेंबर तथा 6 राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के आजीवन सदस्य हैं | डॉ. कौशिक शोध-पत्र वाचन हेतु जापान, साउथ कोरिया, चीन, इंडोनेशिया, हॉन्गकोंग, सिंगापुर स्लोवाकिया, पोलैंड, जर्मनी इत्यादि देशों की अकादमिक यात्रा कर चुके हैं | डॉक्टर कौशिक अभी तक चार शोध परियोजनाएं पूर्ण कर चुके हैं एवं इनके मार्गदर्शन में 8 शोधार्थी शोध कार्य पूर्ण कर चुके हैं | प्रोफेसर कौशिक को डॉ एस आर लाहोरिया, डॉ. शिव सिंह, डॉ. आर पी नीखरा, डॉ. सीमा मार्गेट सिंह, प्रोफेसर जय श्री त्रिवेदी, प्रोफेसर इला द्विवेदी, प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर आर्यन वर्मा, डॉ. प्रतिभा पांडे,डॉ नरेंद्र यादव, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. वासुदेव सिंह, डॉ.रश्मि सिंह, डॉ.लखन सिंह, चंद्रजीत यादव, डॉ अनुराधा समाधिया, कृष्णकांत कुशवाहा, रोहित तिवारी अर्पित गुप्ता, डॉ योगेश यादव नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी गई |



