दतिया।दतिया शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में पैथोलॉजी विभाग में अधिष्ठाता डॉ. दीपक मरावी के मार्गदर्शन में पैथोलॉजी विभाग में सोमवार को दतिया एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रो बायोलॉजिस्ट (DAPM) का गठन किया गया,एसोसिएशन की कार्यकारिणी में डॉ. अर्जुन सिंह अध्यक्ष, डॉ. किरण त्रिपाठी उपाध्यक्ष, डॉ. आनंद भदकारिया मुख्य सचिव, डॉ. अभिषेक मेहता वैज्ञानिक सचिव, डॉ. निधि शर्मा संयुक्त सचिव, डॉ. निधि राय कोषाध्यक्ष एवं डॉ मीनू बकना, डॉ कल्पित अग्रवाल तथा डॉ आभा गुप्ता एक्सिक्यूटिव सदस्य होंगे। इस शुभ अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. दीपक मरावी ने बधाई दी।इस एसोसिएशन की पहली महत्वपूर्ण गतिविधि के रूप में 22nd-23rd फरवरी 2025 को MP PATHCON 2025 –IAPM स्टेट चैप्टर का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम विकास और अनुसंधान पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को अपने शोध कार्य को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा।
Related Articles
जमीन की धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री कराने को लेकर पाल समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
जमीन की धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री कराने को लेकर पाल समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन दतिया:जमीन की धोखाधड़ी के मामले में ग्राम खिरिया घोगु निवासी महेश पाल पुत्र कैलाश पाल अपने पाल समाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे दिया ज्ञापन, ज्ञापन में बताया है कि […]
पुरे देश में कुशवाहा के नाम को रौशन करने के लिए आपलोगों को बहुत बहुत बधाई । आपलोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हू
पुरे देश में कुशवाहा के नाम को रौशन करने के लिए आपलोगों को बहुत बहुत बधाई । आपलोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हू । यदि कुशवाहा समाज के कोई और व्यक्ति upsc 2020 के परीक्षा में चयनित हुए है तो प्लीज *द मौर्य टाइम्स* के सम्पादक महोदय को अवश्य सूचित करें ।
श्रीमान महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा थाना के नाम सेवढ़ा थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।
श्रीमान महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा थाना के नाम सेवढ़ा थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन। एफ आई आर कराने बाबत सभी यादव समाज की लोगों ने एकजुट होकर थाना सेवढ़ा में एफ आई आर कराने की मांग की है। उक्त विषय में निवेदन है कि कल छतरपुर कार्यकारिणी सेना नामक सामाजिक संगठन द्वारा सार्वजनिक […]