Breaking Uncategorized उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश

सनातन धर्म मंदिर में विशाल भजन संध्या भजनों को सुनकर झूमे भक्त

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

सनातन धर्म मंदिर में भजन सुनकर झूमे भक् बरेली  सनातन धर्म मंदिर के वार्षिक उत्सव में रविवार रात एक शाम बांके बिहारी के नाम कार्यक्रम में वृंदावन से आए परम पूज्य वैष्णवाचार्य धीरज बावरा जी

<span;>ने भजन प्रस्तुत किया उन्होंने आजा आजा मेरे श्याम सलोने दिल के खिलौने आज मुझे अपना बना लेगी किशोरी राधिका रानी आदि  अजय अरोड़ा ने बताया कि भक्तों ने खूब भाव विभोर होकर कार्यक्रम का आनंद लिया और लगातार नृत्य करते रहे. सहयोगी कलाकारों में भजन गायक सिद्धार्थ शर्मा जी,मनोज कुमार अंशु भाई,सोनी जी आदि रहे।
<span;> महामंत्री संजीव चांदना ने बताया कि वार्षिक उत्सव मे रविवार सुबह अक्षय नवमी सनातन धर्म मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई नगर परिक्रमा के दौरान महिला मंडल के सदस्यों प्रेमलता अरोड़ा सुनीता मानिक लता चंचल अरोड़ा सीमा पारुषार्थी सोनिया गुलाटी आदि दे भजन सुनाए कार्यक्रम मैं पवन चांदना मुदित गंगा ईशान चंदा सचिन नकुल सनी कक्कर जतिन गुलाटी हरीश लुनियाल जगमोहन बंगड़ी का सहयोग रहा।

Narendra kumar pathak