दतिया। सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स बनाने का चलन जोरों पर है। लोग लाइक्स पाने के लिए रील्स बनाकर वायरल करते है। हालांकि अब इसका इस्तेमाल बदमाश नेम,फेम और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए भी करने लगे है। ऐसा ही एक मामला भांडेर के पंडोखर थाना क्षेत्र में सामने आया।वायरल विडियो पंडोखर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां तीन युवक का हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में तीन युवक अवैध हथियारों के साथ दिखाई दे रहा है, पुलिस-प्रशासन और कानून का भय व सामाजिकता का लिहाज लगभग समाप्त होता दिख रहा है। नगर और ग्रामीण क्षेत्र युवाओं में अवैध हथियार रखना बेचने और प्रदर्शन करने की एक नियंत्रण होड़ दिखाई देने लगी है। गांव-गांव में देसी कट्टे लेकर घूमते तथा हवाई फायरिंग करते और रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालते इन कट्टाधारियों ने आसपास के क्षेत्र में अपनी दहशत और आतंक का माहौल बना दिया है।पंडोखर थाना क्षेत्र में वायरल कट्टाधारियों के फोटो-वीडियो पुलिस की निरंकुशता और उदासीनता की गवाही दे रहे हैं। दूसरी तरफ आम नागरिक दहशत के साए में जीने को मजबूर है।जानकारी के मुताबिक यह विडियो पुराना बताया जा रहा है।वहीं वीडियो-फोटो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी।





