Breaking दतिया

पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दतिया,बादामो से हुआ तुलादान

दतिया।प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को दतिया पहुंचे जहां पर उन्होंने पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पंचक कवि की टोरीया पर विश्वदेवा परिवार की ओर से आयोजित स्वागत सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए,जहां पर विश्वदेवा परिवार ने पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बादामों से तुलादान कर स्वागत सम्मान किया, साथी पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम  स्थल पर उपस्थित नगर वासियों को संबोधित किया। इस मौके पर पंकज शुक्ला गुरुदेव चरण गुप्ता विपिन गोस्वामी अतुल भूरे चौधरी रामदास झाशिया धीरू दांगी रघुवीर कुशवाहा सतीश यादव प्रशांत ढेगुला योगेश सक्सैना बृजेश यादव जनपद अध्यक्ष गोविंद ज्ञानानी  बलदाऊ यादव कमलेश अहिरवार अनूप यादव बृजेश यादव पार्षद दीपू सोनी प्रशांत दांगी कानू तिवारी संघर्ष यादव राहत अली जैदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता साथ में मौजूद है।

sangam