
ज़िले में धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों पर अभिमन्यु जन जागरूक अभियान के तहत लगाए जा रहे पोस्टर/बैनर व सेल्फ़ी पॉइंट
————————————————————
दतिया।म०प्र० प्रदेश. पुलिस महिला सुरक्षा शाखा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उददेश्य से विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” 3 अक्टूबर से 12 तक संचालित किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं जिले के सभी एसडीओपी के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैंड तथा आवागमन हेतु मार्गों, सार्वजनिक स्थानों पर मैं हूं अभिमन्यु कार्ड ( महिला हेल्प लाइन, पुलिस हेल्प लाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन, सायबर हेल्प लाइन, राष्टीय महिला आयोग, पुलिस मोबाइल ऐप नंबर अंकित है) वितरण किया जा रहा है। थाना महिला थाना पुलिस द्वारा बड़ी माता मंदिर पर बडी माता मंदिर पर आमजन को जागरूक किया जाकर मैं हूं अभिमन्यू का सेल्फी पोईंट स्थापित किया गया। दतिया पुलिस द्वारा मैं हूं अभिमन्यू अभियान के अंतर्गत छात्र –छात्राओं एवं NCC छात्र–छात्राओं को जनजागरूक किया एवं सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया गया। पुलिस मुख्यालय के “मैं हूं अभिमन्यु”अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में कमी लाने एवं लड़के/लड़कियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोड़ते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।




