Breaking दतिया

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित की गई,

दतिया।पुलिस मुख्यालय द्वारा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में  एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा द्वारा कंट्रोल रूम दतिया में स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित की गई जिसमे दतिया शहर के स्कूल संचालक, थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी स्कूल संचालकों को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी चाइल्ड सेफ्टी गाइडलाइंस के पालन के संबंध ने अवगत कराया गया व विद्यालय परिसर व बस में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस चरित्र सत्यापन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

sangam