Breaking दतिया

कलेक्टर एव सेवढ़ा एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा का चौपाल के माध्यम से सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

कलेक्टर एव सेवढ़ा एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा का चौपाल के माध्यम से सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं


——————————————————
कलेक्टर एवं एसडीएम को अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए खुश
——————————————————
दतिया |कलेक्टर संजय कुमार ने इन्दरगढ़ तहसील के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से चर्चा कर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विकास कार्यो की जमीनी हकीकत की जानकारी ली और अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए।कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को इन्दरगढ़ तहसील के ग्राम उचाड़, कुलैथ आदि क्षेत्रों का दौरा किया उन्होंने ग्राम कुलैथ में चौपाल के माध्यम से चबूतरे पर बैठकर ग्रामीणों की रोजमर्रा की समस्याओं के साथ-साथ लंबित राजस्व प्रकरण के निराकरण, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् मिलने वाला खाद्यान, मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ विभिन्न विभगों के मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति आदि के संबंध में ग्रामीण से खुलकर चर्चा की और उनसे जानकारी भी ली।ग्रामीण कलेक्टर को अपने बीच पाकर एक-एक कर उन्होंने गांव की विभिन्न समस्याआं से खुलकर कलेक्टर को अवगत कराया और निराकरण की मांग की। ग्राम उचाड़ में ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण हटाने की बात रखी। कुछ ग्रामीणों ने बाढ़ के दौरान हुए नुकसान की राहत राशि न मिलने की शिकायत की। कलेक्टरने ग्रामीणों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एंव संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का परीक्षण कर अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि रूरा से श्याम पहाड़ी तक जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को रूरा से श्याम पहाड़ी तक का मार्ग बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामणों को पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए निरंतर आपूर्ति सुनिनिश्चत की जाए। कलेक्टर ने टीकाकरण महा अभियान के दौरान कोरोना से बचाव हेतु लगवायें गए टीकाकरण के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति जिसने किसी कारण से अभी तक टीका नहीं लगवाया है वह पहला टीका अवश्य लगवा ले और द्धितीय टीका निर्धारित अवधि में टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाये।

hindustan