दतिया/ आज शारदीय नवरात्रि एवं दीपावली की दौज पर लगने वाले माता रतनगढ़ पर भव्य मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गव, एसडीएम सेवढ़ा श्री अशोक अवस्थी सहित जिला स्तर एवं तहसील स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि मेले की तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं केा देखते हुए सभी तैयारियां समय सीमा में चाक-चैबंद हो जाए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारियां सौंपी है वह जिम्मेदारियों के साथ अपने-अपने कार्यो का कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लें।
बैठक में उन्होंने कहा कि मेले के पूर्व सभी सड़के, रास्तों का संधारण, मरम्मत, मार्गो पर संकेतक एवं मेले में आने वाले बड़ी संख्या में अलग-अलग रास्तों से श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी या भीड़-भाड़ न हो ऐसे इंतजाम किये जाये। उन्होंने कहा कि माता रतनगढ़ पर जाने के बीच पुल एवं सिंध नदी पर भी सतत् निगरानी रहें जिससे कोई जनहानि की घटना ना हो पाए। मेले के समय सभी स्थानों पर पर्याप्त लाईटे, पेयजल की व्यवस्था स्थानीय तौर पर अस्थाई चल बाथरूम एवं अस्थाई चिकित्सालय आदि सभी व्यवस्थायें चाक-चैबंद रहे। उन्होंने कहा कि अस्थाई चिकित्सालय में जो बेडों की संख्या रखी गई है उन्हें बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि नदी में महाजल की व्यवस्था भी की जाये साथ ही वालेंटियर भी लगाये जाये। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पार्किंग की व्यवस्था की जाए वहां पर्याप्त और बेहरत लाइट की व्यवस्था भी हो। उन्होंने कहा कि इस भव्य मेले में सर्पदंश प्रभावित के लिए लगभग 3000 स्ट्रेचरों की व्यवस्था रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को पुनः ड्रेस रिहर्सल की जाएगी।
बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि मेले के समय मंदिर एवं मेला परिसर में प्रसाद एवं अन्य खाद सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जायेगी, इस पर भी विशेष निगरानी रहेगी एवं मंदिर में दर्शन हेतु भी विभिन्न पंक्तियों में विशेष व्यवस्था बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले में पूर्व मंदिर एंव मेला परिसर में साफ-सफाई, पुताई, बेरीकेटिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था की तैयारियां होना सुनिश्चित रहेगा।
रतगनढ़ माता मंदिर पर लगने वाले मेले की यह रहेगी व्यवस्थाएं
पीडब्लूडी के द्वारा मुरम डलवाकर रोलर से रोड को ब्रिज से नदी तक दोनों तरफ समतल कर विकसित करें। पार्किंग व्यवस्था में वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाए तथा सेक्टर वाइज उसकी सीमा तय की जाए तथा कहां तक कौन सा वाहन जा सकेगा। बसई मलिक से आगे किसी भी वाहन का प्रवेश पर की अनुमति नहीं रहेगी। पीएचई विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकर, हेण्डपंप तथा बोरिंग के माध्यम से पर्याप्त जलापूर्ति हो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 एम्बूलेंस की व्यवस्था, अस्थाई अस्पताल, 24 घंटे डाॅक्टर की डयूटी हाॅस्पीटल सेवढा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदरगढ़, जिला अस्पताल में बेड रिर्जव रखे जाए। डयूटी चार्ट के हिसाव से मेडीकल स्टाफ की डयूटी लगाई जाए। साथ ही पर्याप्त दवाईयों की सुविधा रहे। कंट्रोल रूम मंदिर के पास ऊपर भी रहेंगे, जिसमें पर्याप्त कैमरों की व्यवस्था रहेेगी। एसडीआरएफ का कंट्रोल रूम पुल के नीचे रहेगा। मेले में जेब कतरों के लिए कानून व्यवस्था होना सुनिश्चित की जाए। वन अधिकारी पिंजरे की व्यवस्था, वन्यजीव की सुरक्षा संबधी व्यवस्था की जाए। मेले में रोड के आसपास बेरिकेटिंग, मंदिर परिसर में पानी की टंकिया, टेंकर, शौचालय सबकी हरे तथा पीले रंग से पुताई हो।
मेले परिसर में अस्थाई शौचालय 20-25 की संख्या में रहे एवं पूर्व में बने शौचालयों की मरम्मत कराई जाए तथा नदी में महाजाल तथा टयूब की व्यवस्था रहे। मेले में ज्वारे चढाने वाले स्थान के आस-पास पूरी व्यवस्था रहे। मंदिर परिसर में दुकानदारों द्वारा रास्ते में किए गए अतिक्रमण कोे हटाया जाए तथा दुकानों को चिन्हित किया जाए। श्रृद्वालुओं के प्रवेश एवं निकासी मार्ग पर रोड से 55-55 फीट की दूरी पर दुकानें रखी जाए। श्रृद्वालुओं की सुरक्षा दृष्टि से जटा वाले नारियल, अगरबत्ती, धूपवत्ती आदि के लाने एवं ले जाने के विक्रय को प्रतिबंधित किया जाएगा। मंदिर पर केवल सूखे मेवे तथा इलायची दाना के प्रसाद केा चढाने की अनुमति रहेगी। सिंध नदी के जलस्तर पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। जिला सेनानी, होमगार्ड, एसडीआरएफ की टीम सहित नदी के बहाव क्षेत्र में 6 मोटर वोट, रस्सा, सर्चलाइट, लाइफ जैकेट इत्यादि आपदा प्रबंधन की आवश्यक सामग्री की उपलब्धता रहेगी।





