Breaking दतिया

दतिया के सिकंदरा बैरियल पर चल रही ट्रकों से अवैध बसूली, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

दतिया/सिकंदरा बैरियल पर इन दिनों अवैध बसूली का खेल चल रहा है। वन विभाग के प्राइवेट कर्मचारी कर रहे अवैध बसूली। सिकंदरा बैरियर से निकनले वाले ट्रकों से प्राइवेट लोग कर रहे बसूली। वन विभाग के नाम पर प्राइवेट कर्मचारी प्रति ट्रक से ले रहे 200 रुपये। प्रतिदिन ट्रक चालकों से बसूली जा रही अवैध राशि। अवैध बसूली के नाम पर आये दिन ट्रक चालकों से होते है विवाद। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर नहीं देते ध्यान।

sangam