Breaking दतिया

हत्या के मामले में 6 साल से फरार 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*हत्या के मामले में 6 साल से फरार 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार*
दुरसडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी *सतीश कमरिया पुत्र श्रीराम उर्फ साधू कमरिया 33 साल नि. भिटौरा* को भांडेर रोड़ चंदेवा की बावडी के पास से किया गिरफ्तार।
*आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम भिटौरा में वर्ष* 2015 में नीरज कमरिया नामक युवक की गोली *मारकर हत्या कर दी थी*।
आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।
*पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी* पर 20 हजार का ईनाम घोषित किया था।
*आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ जिले के कई* थानों में संगीन अपराध दर्ज हैं।
*दुरसड़ा थाना प्रभारी विजय लोधी व उनकी टीम की कार्रवाई।*

hindustan