दतिया ब्रेकिंग- मध्य प्रदेश के दतिया में घर के बाहर खड़े युवक में गोली मारकर की हत्या।दतिया जिले के कस्बा उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम इकारा की घटना।जिला अस्पताल में 14 वर्षीय राजवीर गुर्जर डॉक्टरो ने किया मृत घोषित।उनाव पुलिस ने पवन यादव, बंटी यादव व संदीप यादव सहित तीन अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मामला किया दर्ज।उनाव पुलिस मामले को लेकर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।




