दतिया/मध्य प्रदेश के दतिया में कब कहां फायरिंग हो जाए यह कोई भी व्यक्ति सोच नहीं सकता, आज मध्य प्रदेश के दतिया में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र भारती के द्वारा भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर धरना प्रदर्शन भी था इस दौरान दतिया में पुलिस की छावनी बना दी गई दतिया पुलिस की सुरक्षा से चाकचौबंद था लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यक्रम को समाप्त कर वापस लौट रहे थे तभी पुरानी कचहरी के पास पुलिस सुरक्षा के बीच में अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी फायरिंग की आवाज को सुन आसपास के लोगों में एवं वहां पर मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस प्रशासन हलचल को देख तेज हो गया वहां पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने तत्काल दो युवकों को संदेह के घेरे में लेकर बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया फिलहाल वीडियो में पुलिस कर्मचारियों के बीच में दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा दिखाई दे रही है अब देखने वाली बात यह होगी की दतिया पुलिस इन संदेहीओ से कहां तक सच्चाई निकलवा सकती है।बहरहाल दतिया पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होते हैं कि इतनी चाहत चौबंद व्यवस्था होने के बावजूद दो युवकों द्वारा पुलिस के घेरे में रहकर फायरिंग करना पुलिस की सुरक्षा के बीच में सेंध लगाना, यह दतिया पुलिस अधीक्षक पर बड़ा सवाल खड़ा करता है ?