Breaking दतिया भोपाल मध्यप्रदेश

दतिया में बनेगी शॉर्ट फिल्म रिटायरमेंट,, ट्रेलर हुआ रिलीज

दतिया/ मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में कल की कमी नहीं है यहां छोटे से लेकर बड़े कलाकार में वह होना है जो अपनी कला का प्रदर्शन कर देश एवं विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं,, ऐसा ही प्रदर्शन मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के दतिया में देखने को मिला यहां वाइन ट्री फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा अपनी नई शॉर्ट फिल्म रिटायरमेंट का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज कर दिया है जिसमें दतिया के मुख्य भूमिका में चार दोस्त प्रवीण सिंह सिद्धार्थ भट्ट आशीष और आकाश श्रीवास्तव नजर आएंगे,, फिल्म का प्रोडक्शन बढ़ते हुए स्तरीय कल से किया जा रहा है फिल्म का संगीत और निर्देशन आकाश विकास ने किया है जो इस कहानी में एक अनोखा स्पर्श जोड़ते हुए यह शॉर्ट फिल्म दतिया की ग्वालियर रोड पर स्थित चाट चुला कैफे में सूट की गई है। और इसे पूरा करने में केवल तीन दिन का समय लगा है।

रिटायरमेंट एक संवेदनशील और दिलचस्प कहानी पेश करती है वाइन थ्री फिल्म ने दतिया और बुंदेलखंड की धरोहर पर दूसरी डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है। जिसमें वीर सिंह पैलेस राजगढ़ पैलेस रतनगढ़ और सोनागिर जयंती स्थल को भी शामिल किया है। रिटायरमेंट एक दिलचस्प कहानी भर के आ रही है इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म पर लोगों को अच्छा लोगों का अच्छा प्यार मिल रहा है मध्य प्रदेश के दतिया के फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते कदम को लेकर मुख्यमंत्री या राज्य शासन को भी छोटे कलाकारों का सहयोग बढ़ाने में करना चाहिए।

रिपोर्टर संगम कुशवाहा दतिया मध्य प्रदेश।