Breaking ग्वालियर दतिया मध्यप्रदेश

दतिया पुलिस विभाग ने निकाली तिरंगा यात्रा

दतिया/भारत इस बार आजादी की 78 वी वर्षगांठ मना रहा है, जिसकी तैयारी में पूरा भारत वर्ष जुटा हुआ है भारत की सीमाओं पर जूटे देश के वीर सेनानियों से लेकर पुलिस कर्मचारी भी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। मध्य प्रदेश के दतिया में पुलिस विभाग के द्वारा 15 अगस्त की तैयारी को लेकर पुलिस विभाग एवं आम नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। दतिया पुलिस विभाग के द्वारा आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से बाइक रैली तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बाइक पर सवार होकर दतिया शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए दतिया पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ही बाइक रैली समाप्त हुई पूरे परेड ग्राउंड में मानो पुलिस कर्मचारी तिरंगामय में हो गए।वही दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालने का उद्देश्य हमारे देश के सेनानियों का हौसला बुलंद करना है एवं देश की सुरक्षा में लगे हुए देश के नौजवान देश की रक्षा तो करते ही है लेकिन देश के अंदर हम पुलिस कर्मचारी भी सुरक्षा देने का कार्य करते हैं और बड़ा ही गोरबंद दिन है कि हम देश के नागरिक एक होकर देश के पर्व में शामिल होते हैं और उन्होंने कहा कि दतिया के लोगों को भी एक साथ होकर स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए वहीं उन्होंने दतिया की सुरक्षा को लेकर कहा कि दतिया में 15 अगस्त की तैयारी को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं।

रिपोर्टर संगम कुशवाहा दतिया मध्य प्रदेश।