Breaking दतिया

विद्युत समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने बिजली ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा

विद्युत समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने बिजली ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा

दतिया। कांग्रेस केजिलाध्यक्ष अशोक दांगी के नेतृत्व में विद्युत समस्याओं को लेकर रैली के रूप में किला चोक एवं पटवा तिराहे होते हुए विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव कर डी ई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियो ने कांग्रेस शासनकाल में गलत बिलों में सुधार हेतु प्रदेशभर में 1210 समितियां गठित कर जन भागीदारी सुनिश्चित की गई थी ताकि उपभोक्ताओं को के गलत बिल पर समय पर निराकरण किया जा सके वर्तमान में बिजली कंपनी द्वारा उक्त समितियों समितियों की बैठक नहीं की जा रही है जिसके कारण उपभोक्ताओं को गलत बिल जमा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश में ट्रांसफार्मर फेल होने की संख्या बढ़ती जा रही है कांग्रेस शासनकाल में जनहित में लिए निर्णय जैसी की जानवर मृत होने पर राजस्व पुस्तक का 6 बटा 4 की नियम के अनुसार प्रति जानवर मुआवजा का 25000 का मुआवजा दिया।जाता था किंतु वर्तमान में विद्युत कंपनियों द्वारा इस संबंध में कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है। भाजपा शासनकाल में सौभाग्य योजना में भारी भ्रष्टाचार किया गया जिसमें करोड़ों रुपया का लेनदेन हुआ है मंडला डिलीवरी और जबलपुर संभाग में 64 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है यदि सभी जिलों में जांच कराई जाए तो उक्त घोटाला करोड़ों का निकलेगा।बिधुत वितरा वितरण कंपनी द्वारा किसानों को सीधे सब्सिडी प्रदान करने के नाम पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम धोखा दिया जा रहा है इस योजना में शासन द्वारा किसानों के खाते में पैसा जमा करते ही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तुरंत ही निकाल लिया जाता है जिससे किसानों के खाते में उक्त राशि की एंट्री नहीं आ पाती है एवं किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पाता है ज्ञापन सोपने बालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी वगदा पूर्व जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव,धीरेंद्र प्रताप सिंह राठौर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डी जाटव,दीपेन्द पुरोहित आनन्द चौवे ब्लॉक अध्यक्ष बडोनी, पंकज पुजारी,धमेंद्र परमार शोवरन यादव,बीके जाटव ब्लॉक अध्यक्ष इंदरगढ़,शेलू गुवरेले पातीराम पाल फौजी, अशोक श्रीवास्तव जिला मीडिया चेयरमैन दतिया,मोहन सिंह कुशवाहा, महेंद्र प्रजापति जनपद सदस्य, बिक्रम दांगी सिंधवारी,हरी मोहन गुर्जर,सुभाष दांगी मंडल अध्यक्ष अमरीश बाल्मीकि, राजकुमारी परिहार,जसवंत वघेल,जीतू कुशवाह,उमेश साहू मंडल अध्यक्ष,सुरेन्द्र कमरिया राम सिंह वघेल, ममता साहू,रेखा अहिरवार, शारदा बंशकार,शांति कुशवाह रामदास उत्साही,डॉ धीरज यादव,पुष्पेन्द्र दांगी, अवधेश दांगी,बिकाश दांगी, कोमल सिंह अहिरवार,आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहें।

hindustan