Breaking दतिया

कुम्हेड़ी में युवक को लगा करंट,जिला अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित किया

दतिया/ ग्राम  कुम्हेड़ी में एक 35 वर्षीय युवक को पानी की मोटर के तार लगाते वक्त डीपी से लगा करंट , युवक की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे अस्पताल लाने में देरी होने से जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया गया है । कल सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा ग्राम कुम्हेड़ी  निवासी हीरा चौरसिया पुत्र राधेश्याम चौरसिया और 35 वर्ष उम्र  आज बुधवार की शाम 5:00 अपने खेत पर धान की फसल की सिंचाई के लिए मोटर के तार लगा रहा था तभी तार लगाते वक्त मोटर के नंगी तारों की संपर्क में आने से युवक को करंट लग गया युवक की हालत बिगड़ी तो परिजनों उसे जिला अस्पताल लेकर आए यहाँ इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने युवक हीरा चौरसिया को मृत घोषित कर दिया ।युवक का कल सुबह् पोस्टमार्टम किया जाएगा

hindustan