Breaking मध्यप्रदेश

मप्र के जबाज़ गृह और हेल्थ मिनिस्टर डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने शायराना अंदाज़ मे कहा इस पुलिस के भी अजब फ़साने है तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है

आज भोपाल मे

*मप्र के जबाज़ गृह और हेल्थ मिनिस्टर डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने शायराना अंदाज़ मे कहा इस पुलिस के भी अजब फ़साने है तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है*

*गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने F I R आपके द्वार का शुभारंभ किया जो देश की पहली सेवा है जिसमें थाना आमजन तक पहुँच कर दर्ज करेगा F I R.*

*गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी द्वारा 11 संभागीय मुख्यालय और गैर संभागीय मुख्यालय के रूप में दतिया शहर में सेवाएं प्रारंभ की गयी, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी के द्वारा प्रत्येक संभागीय मुख्यालय पर एक थाना शहरी क्षेत्र में और एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में योजना का पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया जिसके पश्चात जवाहर चौक पुराना खजाना रेस्टोरेंट के सामने के सुनील चतुर्वेदी ने अपनी गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई अपनी गाड़ी एमपी 04 ST 0959 के चोरी होने संबंधी रिपोर्ट FRV 49 से दर्ज की*

हिंदुस्तान टुडे मीडिया गुरूप भोपाल

sangam