Breaking दतिया

अभद्र टिप्पणी को लेर सेवढ़ा में यादव महासभा द्वारा करणी सेना पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

अभद्र टिप्पणी को लेर सेवढ़ा में यादव महासभा द्वारा करणी सेना पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन
—————————————-
दतिया। छतरपुर में करणी सेना के द्वारा यादव समाज को जातिगत मां बहन की गालियां देने के विरोध में करणी सेना पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए यादव महासभा मध्य प्रदेश के सेवढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष जंडेल यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष केशव यादव के नेतृत्व में (TI) सेवढ़ा ys तोमर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से कल्याण सिंह यादव बल बहादुर बघेल मातबर सिंह यादव राम सिंह यादव ठेकेदार अखिलेश यादव ममार सतेंद्र नागिल शिवकुमार यादव राधेश्याम यादव मुकेश यादव एडवोकेट रामनरेश, जीतू,ध्रुव सुदीप, गौरव,लक्ष्मण रविंद्र,प्रदीप, रमेश,अंकित, दीपक, दीपू, भीकम, रोहित, मुलायम, पवन, नवीन, हनुमंत, रितिक, अभिषेक, बलवीर, जनकसिंह रिंकू, छोटू, सौरभ, किशन, विकास,शिवराज, ध्यानेंद्र, मोहित, मोहन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

hindustan