Breaking दतिया

वृद्ध महिला की जमीन धोखाधड़ी का मामला, अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी पिडित की नहीं हो रही सुनवाई

वृद्ध महिला की जमीन धोखाधड़ी का मामला, अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी पिडित की नहीं हो रही सुनवाई

____________________
दतिया में जमीन को लेकर बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया दतिया के झिर के बाग में रहने वाली एक वृद्ध महिला जिसका नाम पंनकु उर्फ पनकुईया कुशवाहा है जिसे आंखों से दिखाई नहीं देता है जिससे रमेश कुशवाहा द्वारा कहा गया है कि डलिया का लोन के लिए आपको हमारे साथ चलना पड़ेगा तो वृद्ध महिला ने पूछा कि हम अपने लड़के के साथ में जाएंगे तो रमेश कुशवाहा द्वारा बताया गया है कि लड़का वहीं पर उपस्थित है जब वह महिला रमेश कुशवाहा के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची तो रमेश कुशवाहा ने मुकेश कुशवाहा के साथ मिलकर उसकी रजिस्ट्री करवा दी जिसका सर्वे नंबर140,141,142,/1,151,478,479,496,544, है और जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला का आधार कार्ड में वल्दियत को भी बदला गया! तभी कुछ दिनों बाद इस जमीन की रजिस्ट्री के बारे में महिला के बेटे को जानकारी प्राप्त हुई तो उसने अपनी माता से पूछा क्या है यह जमीन आपने किसी को बेची है!तो वृद्ध महिला ने बताया कि यह जमीन मैंने किसी को नहीं बेची लेकिन मुझे डलिया के लोन के लिए ले जाया गया तभी उसके बेटे ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों आवेदन दिया। पिडित की लेकिन उसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

hindustan