Breaking दतिया

आबकारी विभाग ने चीनाबाबा कंजर डेरा पर दबिश के दौरान 3 लाख 29 हजार की अवैध शराब जब्त एवं सामग्री की नष्ट,4 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

दतिया।आबकारी विभाग ने चीनाबाबा कंजर डेरा पर दबिश के दौरान 3 लाख 29 हजार की अवैध शराब जब्त एवं सामग्री की नष्ट,4 आरोपीयों को किया गिरफ्तार,दतिया जिले में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु कार्यालय आबकारी आयुक्त, म.प्र के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन निर्देशन में प्रमोद कुमार झा, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी जिला  राकेश सिंह राणा एवं अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सेंवढ़ा के नेतृत्व में आबकारी टीम ने दतिया जिले के ग्राम चीनाबंबा कंजर डेरा पर   दबिश देकर कार्यवाही की गई है। दबिश के दौरान कुल 43 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर, 14 ड्रम,2 मशीन को मौके पर ही नष्ट किया गया,3 हजार किलो ग्राम लाहन सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया, म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल4 प्रकरण कायम कर मौके से4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जब्त मदिरा एवं नष्ट की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 3 लाख 29 हजार 800 आंकी गई है।उक्त कार्यवाही में ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी आरक्षक विकास पाठक, लक्ष्मीनारायण मांझी,  मनीष यादव, खुशबू रघुवंशी,  याशनिका यादव एवं वाहन चालक अनिल यादव एवं सतीश पाल की अहम भूमिका रही।

sangam