निर्वाचन प्रेक्षक विजय अग्रवाल ने नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की कार्यवाही को भी देखा
—————————————————————–
दतिया। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु प्रस्तुत किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच (समीक्षा) मंगलवार को संबंधित रिटर्निग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफीसर और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार एवं उनके प्रस्तावकों की उपस्थिति में की गई।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक विजय अग्रवाल ने जिला मुख्यालय पर न्यू कलेक्ट्रेट के कोर्ट रूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) संजय कुमार, सहायक रिटर्निग ऑफीसर एवं अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा एवं जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार एवं उनके प्रस्तावकों के समक्ष जांच की कार्यवाही गई।निर्वाचन प्रेक्षक ने न्यू कलेक्ट्रेट एवं तहसील कार्यालय में जनपद पंचायत दतिया में जनपद पंचायत सदस्यों और सरपंच एवं पंच पद के नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा कार्य का भी निरीक्षण कर संबंधित रिटर्निग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निग्ग ऑफीसर से समीक्षा के संबंध में जानकारी ली।इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश भार्गव अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी ऋषि कुमार सिंघई, तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा, नरेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।23 दिसम्बर नाम वापिसी की अंतिम तारीख रहेगी। नाम वापिसी के पश्चात् इसी दिन 23 दिसम्बर को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे।




