Breaking ग्वालियर

कैंडल मार्च निकालकर बाल्मीकि समाज ने बेटी को दी श्रद्धांजलि

स्लग…कैंडल मार्च निकालकर बाल्मीकि समाज ने बेटी को दी श्रद्धांजलि

एंकर….डबरा बाल्मीकि समाज की ओर से हाथरस उत्तर प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए कृत्य के कारण मृत्यु हो जाने पर हम समस्त बाल्मीकि समाज के लोगों ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी औैर रोष व्यक्त करते हुए समाजसेवी सूरज सामंत ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसी शर्मनाक घटना पर आरोपियों को अतिशीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर फांसी की सजा दी जाए।
क्योंकि ऐसे लोग नगर, राज्य और देश को शर्मसार करते है। हाथरस मे ंजो घटना जिन दंबग आरोपियों ने की है, बहुत ही शर्मानाक और निंदनीय घटना है। ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की।

वीओ…1… श्री सामंत ने यह भी कहा कि समाज की ओर से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और आरोपियों को अतिशीघ्र फांसी की मांग की जाएगी। श्री सामंत ने यह भी कहा कि पीडित को आर्थिक सहायता दी जाए और उसके परिजनों की सुरक्षा की जाए क्योंकि पीडित किशोरी देश की बेटी है, बाल्मीकि समाज की बेटी है। जब तक पीडित बेटी के परिजनों को न्याय नहीं मिलेगा, बाल्मीकि समाज चैन से नहीं बैठेगा।

वाइट….सूरज सामंत

sangam