दतिया बुधवार /भाण्डेर रोड पर चदेवा की बाबड़ी के पास सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहां ट्रैक्टर और लोडिंग वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। यहां चिकित्सको ने प्राथमिक जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया वही दोनो युवकों का उपचार जारी है। मामले मे दुरसड़ा थाना पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, उनाव रोड निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मण पिता रामगोपाल कुशवाहा अपने दो साथी राहुल और राजा के साथ उत्तर प्रदेश के गांव चिरगांव से अपने किसी रिश्तेदार के यहां त्रयोदशी के कार्यक्रम में शामिल होकर दतिया अपने घर वापस लौट रहे थे। लोडिंग वाहन क्रमांक up93AT4935up93AT4935
ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक mp.07.ac228mp.07.ac228
रास्ते मे भाण्डेर रोड पर स्थित चदेवा की बाबड़ी के पास ट्रैक्टर और लोडिंग वाहन की चपेट में आ गए इस हादसे में लक्षमण की मौत हो गई। वही युवक के दोनो साथी घायल हुए है। जिनका उपचार जारी है।
पुलिस मामले को लेकर जांच की बात कर रही है
दतिया से हिंदुस्तान टुडे डिजिटल के लिए संगम कुशवाहा की रिपोर्ट




