दतिया से बड़ी खबर
ट्रैफिक पुलिस द्वारा nh75 पर चलाए जा ट्राफिक चेकिंग अभियान में पीछे से ट्रैक द्वारा पुलिस वाहन में टक्कर मारने से खडे पुलिस होमगार्ड आरक्षक की मौत

।
ग्वालियर झांसी हाइवे पर चैकिंग कर रही यातायात पुलिस के वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर। *हादसे में होमगार्ड सैनिक मैथलीशरण यादव की मोक पर ही मौत।*
बाल बाल बचे यातायात प्रभारी होतम सिंह बघेल और अन्य पुलिस कर्मी। ट्रक चालक मौके से फरार। ग्वालियर हाइवे रिछारी के पास की घटना। वही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्राफिक द्वारा चेकिंग की जा रही थी दोनों तरफ बहुत सारी गाड़ी खड़ी हुई थी पीछे से ट्रक चालक ने टक्कर मार दी और रोड पर चेकिंग कर रहे होमगार्ड सैनिक की मौत हो गई कोतवाली पुलिस ने ट्रक जप्त कर चालक की तलाश तेज कर दी।
वाईट… प्रत्यक्षदर्शी
वाईट.. होतम सिंह बघेल यातायात प्रभारी




