Breaking ग्वालियर दतिया भोपाल मध्यप्रदेश

गर्मी का सितम सिर के पार, दतिया जिला प्रशासन को पक्षियों की है चिंता,बच्चे बच्चिया स्कूल जाने को मजबूर

दतिया गुरुवार / पश्चिमी विक्षोभ के कारण आते जाते हल्के बादल चल रहै है हवा से बढ़ रही गर्मी पर लगाम कसी है बुधवार का तापमान 41.8 डिग्री पर तो रात का 0.5 डिग्री गिरकर 23.3 डिग्री पर आ गया वहीं गुरुवार को दिन में तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया मौसम विज्ञान ग्वालियर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है इससे राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं पर ब्रेक लगा है जिसके प्रभाव से तापमान गिरा है अभी दो दिन 21, 22 तक तापमान में गिरावट हो सकती है | अब हम बात करें दतिया जिला प्रशासन की तो यहां पूरा प्रशासन पक्षियों के लिए सकोरा टांगने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ छोटे-छोटे छात्र-छात्राएं जब स्कूल से आते समय जिस गर्मी का सामना करते हैं दतिया प्रशासन को छात्र-छात्राओं के लिए चिंता करना चाहिए | क्योंकि यह छोटे छोटे बच्चे हमारे समाज के  पक्षी है अगर इनका स्वास्थ्य सही होगा तो यह भी उड़ान बहुत ऊंची भरेंगे | अगर हम बात करें अन्य जिलों की तो वहां बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया | आखिर दतिया जिला प्रशासन क्यों बच्चों के हित में हट शीलता दिखा रहा है | यहां भी गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन होना चाहिए|

शासकीय डॉक्टरों की सलाह

मेडिकल कॉलेज दतिया में पदस्थ डॉक्टरों ने बताया कि इन दिनों तेज धूप पड़ रही है जिससे बच्चों में उल्टी दस्त तेज बुखार की शिकायत देखने को मिल रही है अगर हम डॉक्टर की भाषा में कहें तो हीट स्ट्रोक कहते हैं साथ ही काफी परेशानियां भी परिजनों को उठाने को मिल रही है | वहीं डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बच्चों को कड़ी धूप में ज्यादा से ज्यादा पानी की मात्रा बढ़ाएं | डॉक्टरों ने यह भी सलाह दी है कि सुबह 10 से शाम 6:00 बजे तक मार्केट या शॉपिंग में बच्चों को लेकर ना जाए | बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ, पेय पदार्थ का उपयोग करें जिससे कि उनके मानसिक शरीर पर गर्मी का प्रभाव ना पड़े | घर से बाहर निकलते समय आमजन कड़ी धूप के बचाव में अपने सिर पर गमछा बांधकर चेहरे को कवर कर कपड़े से बाहर निकले

गर्मी का सितम सिर के पार, दतिया जिला प्रशासन को पक्षियों की है चिंता,बच्चे बच्चिया स्कूल जाने को मजबूर

hindustan