
बालाघाट – लांजी थाना अंतर्गत रिसेवाडा के पास कादला के जंगल में पुलिस और हॉक फोर्स की संयुक्त रूप से नक्सलियों से मुठभेड़। एक महिला सहित तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर। आधिकारिक पुष्टि होना शेष। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। सूत्र अनुसार चालीस से पचास हथियारबंद नक्सली ले रहे थे बैठक । घटना स्थल से कई हथियार और नक्सली साहित्य बरामद ।




