Breaking दतिया

पण्डोखर सरकार को जान से मारने की धमकी भरा बीडियो वायरल,मामला दर्ज

दतिया|पण्डोखर धाम के संस्थापक श्री गुरुशरण महाराज व उनके शिष्य सोनू शर्मा को एक वायरल बीडियो में जान से मारने की धमकी के बिरुद्ध पण्डोखर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।थाना प्रभारी पण्डोखर को सोनू शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी थाटीपुर ग्वालियर हाल निवास पंडोखर धाम ने एक आबेदन मे उल्लेख किया कि 3 अप्रैल 2023 सोमवार को सायं 5:00 बजे एक वायरल वीडियो मुझे प्राप्त हुआ जिसमें महेश श्रीवास द्वारा श्री पंडोखर सरकार धाम को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दे रहा है एवं पूर्व में भी मुझे एवं पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मेरे द्वारा आज धमकी भरा वीडियो अपने साथी दुर्गेंद्र शर्मा व राहुल शर्मा को भी दिखाया। पण्डोखर पुलिस ने बीडियो की जांच कर आबेदक सोनू शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी के बिरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया।

इस सम्बंध में पण्डोखर सरकार गुरुशरण महाराज ने बताया कि इस तरह की गीदण भपकी मुझे कई बार दी गई इसके लिए प्रशासन अपने स्तर से कार्यवाही करेगा।

 

 

*पूरी खबर देखें👇*

👇

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid028WL2nma8gcapdNqQdFzv3Td1tqHx25Ax7XU16ZTUJ5HhtY4NKHx63qwLaeC62yJ9l&id=100063836420885&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f

*👉 पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर को मिली जान से मारने की धमकी 👆*

*👉हिंदुस्तान टुडेMP.CG*

👉Https//hindustantodaylive.com

🛑Youtube🛑Facebook

हिंदुस्तान टुडे ब्यूरो रिपोर्ट

hindustan