भारी बारिश के चलते पहुज नदी उफान पर आई, पुलिया डूबी : जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग

—————————————-
चरवरा-पालीनूर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर बनी पुलिया वही, ग्रामो का सम्पर्क टूटा
—————————————-
दतिया। रविवार देर शाम हुई
भारी वारिश के चलते भांडेर से निकल रही पहुज नदी उफान पर आ गई। जिससे पुलिया बारिष के पानी मे डूब गई। उकसे बाद भी लोग ओर वाहन पुलिया से निकलते रहे। जहा प्रशासन किसी प्रकार चेतावनी की व्यवस्था नही लगाई। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश मौठ और भांडेर से जुडी पहुज नदी के रिपटा पुल में वारिस के चलते यातायात प्रभावित हो गया। इसके बावजूद लोगो का जान जोखिम में डाल कर निकलना जारी रहा। जिसमे हादसे की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। जोरदार बारिश ने मोठ भांडेर से आने जाने लोगों रिपटा पुल पर पानी आ जाने के बाद भी अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते नजर आये। इस पर प्रशासन और पुलिस के लोग आंख बंद करके बैठे है, इस पर कोई ध्यान नही है। वही दूसरी ओर चरवरा ग्राम में भ्रष्टाचार की पोल बारिश के पानी ने खोल कर रख दी है। दतिया जनपद के पालीनूर ओर ग्राम चरवरा को जोड़ती प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर बनी पुलिया बारिश के पानी का दबाब सहन नही कर सकी और वह गई। जिससे दोनों ग्रामो का एक दूसरे संपर्क टूट गया है। जबकि दोनों ग्रामो के ग्रामीणो का इस मार्ग से रोज निकालना होता है। बरसात में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता की पोल खुलती हुई दिखाई दी है।




