
दतिया/कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के आदेश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग अरविन्द उपाध्याय के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई दतिया की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, पीताम्बरा मंदिर एवं बस स्टेण्ड के आस-पास बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिसमें टीम द्वारा रेलवे स्टेशन,पीताम्बरा मंदिर एवं बस स्टेण्ड पर वेंडर, यात्रीगणों एवं जनसामान्य को बताया गया कि बाल भिक्षावृति एक सामाजिक बुराई है। बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बालकों का भविष्य शिक्षा न प्राप्त करने के कारण अंधकारमय हो जाता है। उन्होंने बताया कि अगर आपको कोई बालक/बालिका भिक्षावृत्ति करते हुये एवं अकेला दिखाई देता है, तो आप 1098 अथवा विभागीय अधिकारियों के मोबाईल नम्बर 9993939777, 9098595831 पर सूचना दे सकते हैं।भिक्षावृत्ति उन्मूधलन अभियान में बाल संरक्षण अधिकारी धीरसिंह कुशवाह, परिवीक्षा अधिकारी कुश मिश्रा, काउंसलर राजीव चौबे, आकाश श्रीवास्तव, मनीष शर्मा एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई से हेमलता रावत, अनीता शर्मा, श्री जण्डेमल सिंह तोमर, हरेन्द्रश शर्मा उपस्थित रहे।




