Breaking दतिया

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने खोला सौगातों का पिटारा

दतिया:चुनावी साल में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद,मंत्री एवं विधायक सभी अब विकास कार्य गिनाने आमजन के बीच पहुंच रहे हैं। प्रशासनिक अमले के साथ सत्तारूढ़ दल के नेता एवं कार्यकर्ता जनता के दरबार में पहुंचकर अपनी सरकार के द्वारा किए गए कामों को जनता के बीच गिना रहे हैं। इस विकास यात्रा का शुभारंभ संत रविदास जयंती से किया गया है। इसी क्रम में आज यात्रा के तीसरे दिन प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रशासनिक अमले के साथ जिले हमीरपुर, डगरई, लरायटा गांव पहुंचे और सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी।

डाॅ. नरोत्तम मिश्र विकास यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवो में पहुंचकर ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए अनेकों विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। इस के अलावा गृहमंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 86 लाडलियो के खातों में एक करोड़ 22 लाख की राशि भी प्रदान की।

रास्ते में गृहमंत्री का क्षेत्रीय लोगों ने जोरदार स्वागत भी किया। महिलाए कलश लेकर स्वागत के लिए खड़ी हुई थी। इस अवसर पर गृहमंत्री ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर को आड़े हाथों लिया। गृहमंत्री ने लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा करते हुए लाखो  रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। गृहमंत्री ने जहां भाजपा सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं जन हितैषी योजनाओं का बखान किया तो वहीं कांग्रेस की तत्कालीन सरकार की खामियों को जनता के सामने गिनाया।

hindustan