Breaking दतिया

दतिया/राजस्व मंडल ग्वालियर एवं हाई कोर्ट ग्वालियर में प्रकरण विचाराधीन है लेकिन लगातार तहसीलदार कर रहा है नियमों का उल्लंघन

निजी मंदिर की जमीन को सरकारी जमीन बताकर पुजारी शांति चौबे को इंदरगढ़ तहसीलदार ने दिया अतिक्रमण का नोटिस

दतिया/जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां निजी मंदिर की जमीन को शासकीय जमीन बताकर मंदिर के पुजारी को अतिक्रमण का नोटिस तहसीलदार ने थमा दिया हम बात कर रहे राम जानकी मोहन गुर्ज मंदिर कुईया पूरा दतिया की, जिसकी 16 बीघा जमीन ग्राम पड़री में सर्वे नंबर 772, 793, 813, 1086 हे जो कि राम जानकी मंदिर दतिया भरत दास के नाम पर पुराने खसरे में दर्जी है, जिसके बारिश वसीयत के आधार पर लक्ष्मी नारायण चौबे है लेकिन उनकी मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी शांति चौबे वसीयत के आधार पर के पुजारी है |

हल्का पटवारी एवं ग्रामीणों की मिलीभगत से तहसीलदार आए दिन नया बहाना बनाकर अतिक्रमण का नोटिस थमा देते हैं जिसको लेकर एवं पिछले वर्ष भी खड़ी फसल को सुपुर्द करने के आदेश तहसीलदार ने दिए थे जिसका प्रकरण राजस्व मंडल ग्वालियर एवं हाई कोर्ट ग्वालियर में विचाराधीन है जिसका प्रकरण क्रमांक R2765-1/12 एवं SA113/2017 मैं दर्ज है जिस पर प्रार्थी को स्टे दिया गया है जो वर्तमान में प्रकरण जारी है, फिर भी तहसीलदार लगातार अतिक्रमण के नोटिस थमा रहे हैं वही पुजारी शांति चौबे ने न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर संजय कुमार को जनसुनवाई में दिया आवेदन,

ब्यूरो रिपोर्ट हिंदुस्तान टुडे

 

hindustan