
दतिया/राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस XV MP PATHCON 2025 की शुरुआत शासकीय मेडिकल कॉलेज, दतिया में डॉ. दीपक एस. मरावी, अधिष्ठाता और सीईओ के तत्वावधान में प्री कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप की एक श्रृंखला के साथ हुई, जिसमें आयोजन अध्यक्ष डॉ. अर्जुन सिंह, आयोजन सह-अध्यक्ष डॉ. किरण त्रिपाठी और आयोजन सचिव डॉ. आनंद भदकारिया ने समृद्ध शैक्षणिक अनुभव के लिए मंच तैयार किया। इस वर्कशॉप में प्रसिद्ध ऑन्कोहेमेटोपैथोलॉजिस्ट डॉ. सुमीत गुजराल टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई से आए और लिम्फोमा पर हैंड्स ऑन वर्कशॉप द्वारा पैथोलॉजिस्ट और स्नातकोत्तर छात्रों को नवीनतम उभरती हुई तकनीकों को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ! एम्स भोपाल की प्रतिष्ठित माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. टी. करुणा ने डायग्नोस्टिक माइकोलॉजी पर वर्कशॉप आयोजित की, जिसमें इंटरैक्टिव सत्र, केस-आधारित चर्चा शामिल थे, जिससे सभी प्रतिभागियों के लिए एक व्यापक और आकर्षक सीखने का अनुभव सुनिश्चित हुआ। प्रतिभागियों ने स्लाइड-व्यूइंग, केस चर्चा और कौशल-निर्माण अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक पद्धतियों में मूल्यवान जानकारी प्राप्त हुई।
ज्ञात हो कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट्स एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स – मध्य प्रदेश चैप्टर का 15वां वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, XVth MP PATHCON 2025 दिनांक 22 और 23 फरवरी 2025 को शासकीय मेडिकल कॉलेज, दतिया में आयोजित किया जा रहा है! सम्मेलन का उद्घाटन दिनांक 22 फरवरी 2025 को पटवारी गार्डन में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे! मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद से दतिया में इस पैमाने का यह पहला आयोजन है।




