Breaking दतिया

दलित नेता महेश जाटव का हाई वोल्टेज ड्रामा।* विद्युत विभाग से नो ड्यूज नहीं मिलने से नाराज महेश पानी की टंकी पर चढ़ा

दतिया। ब्रेकिंग।

*दलित नेता महेश जाटव का हाई वोल्टेज ड्रामा।* विद्युत विभाग से नो ड्यूज नहीं मिलने से नाराज महेश पानी की टंकी पर चढ़ा। *महेश के मकान मालिक पर था बिजली का बिल बकाया तो विभाग ने नहीं दिया महेश को नो ड्यूज।* महेश की पत्नी इंदरगढ़ नगर पंचायत से लड़ रही पार्षद का चुनाव। *इंदरगढ़ पुलिस के आश्वासन पर नीचे उतरा महेश।* इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला।

अपडेट:-

इंदरगढ़ में दलित नेता महेश जाटव ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

विद्युत विभाग का नो ड्यूज ना मिलने से नाराज महेश जाटव चढ़ा पानी की टंकी पर

नेता जी अपनी पत्नी को लड़ाना चाह रहा है नगर पंचायत पार्षद का चुनाव

मौके पर पुलिस व विद्युत विभाग के डीई की समझाइश पर पानी की टंकी से नीचे उतरा दलित नेता

एंकर – मध्य प्रदेश मैं पंचायत चुनाव को लेकर हर जिले में तरह-तरह की पंचायतों से खड़े उम्मीदवारों की खबर निकल कर सामने आ रही है पंचायत चुनाव में खड़े विभाग शासन प्रशासन पर आरोप लगाती नजर आती है ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले इंदरगढ़ तहसील से आया है जहां पर एक दलित नेता महेश जाटव ने पानी की टंकी पर चढ़कर सुबह से ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई मौके पर पुलिस विभाग एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए तब जाकर कहीं नेता जी का हाई वोल्टेज ड्रामा आश्वासन देकर शांत करवाया।

विओ 1 – आइए आपको पूरा मामला बता दे यह है कि इंदरगढ़ निवासी दलित नेता महेश जाटव इंदरगढ़ नगर पंचायत से पार्षद वार्ड नंबर 7 से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने जा रहा था इसके लिए तैयारियों में टूटा हुआ था लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा नोड्यूज ना मिलने पर वह नाराज हो क्या और पानी की टंकी पर चढ़ जाती है हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया जरा सुनिए क्या कहते हैं नेताजी
बाइट – महेश जाटव (दलित नेता)

वियो 2 – मौके पर पहुंची पुलिस विभाग के द्वारा बताया गया कि महेश जाटव के मकान मालिक पर बिजली का बिल बकाया था जिसके चलते विद्युत विभाग के द्वारा महेश जाटव को नोड्यूज नहीं दिया गया हालांकि महेश जाटव इंदर नगर पंचायत से पार्षद का चुनाव अपनी पत्नी को लड़ा रहे थे नो ड्यूज ना मिलने के कारण वह नाराज हो गए और पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा मचाने लगे हालांकि मौके पर विद्युत विभाग के द्वारा नो ड्यूज दिलाने का आश्वासन एरिया क्या है जब जाकर महेश जाटव को सही सलामत टंकी से नीचे उतार लिया गया है
बाइट – पुलिस कर्मी

इंदरगढ़ नगर पंचायत से पार्षद का चुनाव लड़ रही महेश की पत्नी,, बिजली विभाग के नोड्यूज के चलते महेश ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा चढ़ा पानी की टंकी पर

देखें पूरी खबर हिंदुस्तान टुडे पर

sangam