दतिया:ग्राम जोहरिया
संदिग्ध उस समय हड़कंप मच गया जब एक 22 वर्षीय युवती कासव कुआं में मिला तभी परिजनों ने जिगना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में से सबको निकाल कर जिला अस्पताल मैं पोस्टमार्टम करा कर सब परिजनों को सुपुर्द कर दिया है वही जिगना पुलिस कारणों की पता लगाने में जुटी
कल्पना पिता राजकुमार अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जोहरिया कुआं में संदिग्ध अवस्था में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया,, घटना बुधवार 12:00 बजे की है ,जिगना पुलिस जांच में जुटी, मृतका के पिता राजकुमार ने बताया हमारा पूरा परिवार खेत पर ही निवास करता है और उस समय खेत पर कोई भी व्यक्ति नहीं था परिवार के लोग सभी बाहर गए हुए थे मैं झांसी में कार्य करता हूं उसी समय में झांसी था जब मैं वहां से लौट कर आया तो बच्ची को देखा तो वह कहीं भी दिखाई नहीं दी तब उसके भाई अंकित ने देखा कि कुएं के पास कल्पना के कपड़े रखे हुए हैं तभी उसने कुएं में झांक कर देखा तो उसे कुएं में कुछ अजीब सा दिखा, और भाई चिल्लाने लगा तभी वहां पर परिजन एकत्रित हुए और कुएं में जाकर देखा तो कल्पना की लाश पड़ी हुई थी, तभी मृतका के पिता राजकुमार ने जिगना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया
राजकुमार के 2 लड़के एक लड़की है जिसमें से मृतका सबसे बड़ी थी, मृतका कल्पना की शादी 2 माह बाद थी, मृतका कुआं में कैसे गिरी क्या कारण है फिलहाल जिगना पुलिस मामले की जांच कर रही है
क्या कहना है जिगना थाना प्रभारी का
जिगना थाना प्रभारी का कहना है कि 22 वर्षीय एक युवती की कुएं में डूबने की खबर प्राप्त हुई है जब हमने मौके पर जाकर देखा तो कुए के पास कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है युवती मृत अवस्था में मिली फ़िलहाल युवती का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है पुलिस जांच में जुटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी




