
दतिया।किशोरियो को दो दिवसीय माहवारी स्वछता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,इस दौरान किशोरियो को माहवारी के समय होने वाली स्वच्छता संबंधी समस्या व उसके समाधान की जानकारी दी गई,दरअसल वात्सल्य क्रई के सहयोग से दतिया 12 और 13 अप्रैल को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षक नीलमा के द्वारा किशोरियो को बताया गया कि किशोर अवस्था में इस दौरान शरीर में होने वाले बदलाव माहवारी प्रक्रिया एवं चक्र इस दौरान उपयोग किए जाने संसाधन उनका निस्तारण साफ सफाई स्वच्छता और समाज के व्याप्त गलत अवधारणाएं आदि पर जानकारी दी गई, 15 गाँव से कुल 80 लड़कियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया, प्रशिक्षण के दौरान प्रोजैक्ट मैनेजर भुआल सिंह, कार्यक्रम समन्वयक दुर्गेश मिश्रा छोटेलाल बलराम संदीप सहित वात्सल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




