Breaking दतिया

एसपी साहब लाखों की हुई चोरी, भांडेर पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट,एसपी के नाम दिए गए शिकायती पत्र

एसपी साहब लाखों की हुई चोरी, भांडेर पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट,एसपी के नाम दिए गए शिकायती पत्र

—————————————————————————-

दतिया। एसपी साहब लाखों की हुई चोरी, भांडेर पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट,सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम बिछोदना के ग्रामीणों ने भांडेर पुलिस पर चोरी की रिपोर्ट न लिखे जाने आरोप लगाया है। वही  सोमवार को ग्राम बिछौदना निवासी अरविंद दुबे ने एसपी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीण फरियादी अरविंद कुमार दुबे पुत्र लक्ष्मी नारायण दुबे का कहना है दिनांक 30/8/ 2022 को अज्ञात आरोपियों द्वारा लगभग 8 लाख 50000 हजार रुपए की चोरी की गई। चोरी में सोने के आभूषण सोने की चार चूड़ी, मंगल सूत्र,दो जोड़ी फूल,तीन अंगूठी, एक सोने की हार,सुई धागा,एक जोड़ी भाला,एक जंजीर, चार अंगूठी लेडिज,15 तोले का टूटा हुआ सोने का हार चोरी हुआ है और चांदी की दो जोड़ी पायलें,हाल पेटी, पांच चांदी की चूड़ी, बिछुआ, तीन तोडिया, चांदी के दो गुच्छा, एक किलो का चांदी का  ब्रासलेट चोरी हो गया लेकिन  उक्त दिनांक से आज दिनांक तक फरियादी की रिपोर्ट थाने मैं नहीं लिखी गई है।वहीं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।एसपी साहब लाखों की हुई चोरी, भांडेर पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट,एसपी के नाम दिए गए शिकायती पत्र

hindustan