चिरुला थाना क्षेत्र के ग्वालियर झांसी मार्ग NH 44 पर स्थित डगरई टोल प्लाजा के पास सोमवार दुपहर तेज रफ्तार दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए
। घटना में दोनों ट्रक चालक सहित चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें बेहतर उपचार के दतिया जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। वही दोनों ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साकर हरियाणा निवासी 60 वर्षीय उमर मोहम्मद अपने साथी रोविन के साथ ट्रक क्रमांक एचआर 38 एजी 5496 से बिलासपुर से हैदराबाद जा रहा था। दूसरी ओर भाण्डेर निवासी चन्द्रभान सिंह अपने साथी संतोष के साथ ट्रक क्रमांक यूपी 93 टी 1905 से दतिया आरटीओ से वापस लौटकर आ रहा था। रास्ते मे NH44 टोल प्लाजा के पास दोनों ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चारो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदत से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सको ने चारों की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है।
EMT- Rubeen khan
Pilot- prem kushwaha
EMT- endrpal Baghel
Pilot- pushpendra jaatEMT- Rubeen khan
Pilot- prem kushwaha
EMT- endrpal Baghel
Pilot- pushpendra jaat




