भितरवार ब्रेकिंग —
खाद वितरण को लेकर किसानों ने किया खाद गोदाम पर हंगामा
सर्वर डाउन की समस्या के चलते किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय
एसडीएम अश्विनी कुमार रावत के निर्देश पर तहसील दार शिवानी पांडेय , नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली और थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने संभाला मोर्चा
किसानों की लगवाई खाद गोदाम पर लाइन , और मौके पर किसानों के बैठने के लिए टेंट लगाकर कुर्सी पर बैठने का किया किसानों के लिए इंतजाम
मौके पर तहसीलदार शिवानी पांडेय ने किया खाद गोदाम पर खाद स्टॉक का निरीक्षण
गोदाम प्रभारी को दिए निर्देश —
ऑफलाइन लाइन लगाकर किसानो की भूमि पुस्तक और आधार कार्ड जमा कर बांटा खाद
मार्केटिंग फ़ेडरेशन के दो काउंटरों से खाद का कराया वितरण
प्रशासन की व्यवस्था को देखकर किसानों के चेहरे पर आई खुशी नजर
पुलिस बल की निगरा
नी में बंटा खाद , शांतिपूर्ण व्यवस्था को देखते हुए किसानों को मिला पर्याप्त खाद
संवाददाता – कृष्णकांत शर्मा की खबर



