अज्ञात कारणों के चलते ग्राम इमलिया में महिला ने लगाई फांसी जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम

दतिया:अज्ञात कारणों के चलते ग्राम इमलिया में नवविवाहिता ने घर की कुरैया से रस्सी का फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दूरसडा पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया
मृतका रोहिनी पति कोमल प्रजापति उम्र 19 वर्ष अपने ही घर सुबह 11 बजे रस्सी से फंदा बनाकर घर की कुरैया से फांसी लगा ली मृतका का परिवार अपने खेत पर काम कर रहा था तभी कोमल के बड़े भाई का लड़का19 वर्षीय संगम ने घर आकर देखा कि उसकी चाची फांसी के फंदे पर झूल रही है तभी उसने कोमल को सूचना दी मौके पर पहुंचा कोमल ने देखा तो तुरंत ही दूरसडा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शब का परीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया शब परिजनों को सुपुर्द कर दिया, रोहिनी की शादी 8 मार्च 2021 को हुई थी कमल की ससुराल मौठ के पास एरच में है
दूरसडा पुलिस मामले की जांच में जुटी
क्या कहना है मृतका के पति का
मृतका के पति का कहना है कि सुबह 9 बजे मैंने अपनी पत्नी के साथ खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग खेत पर आ गए अचानक ही मेरी पत्नी ने फांसी लगा ली जब मेरे बड़े भाई का लड़का संगम घर गया तो उसने देखा कि चाची फांसी के फंदे पर झूल रही है और उसने फोन लगाकर बताया तो हमने घर जाकर देखा कि रोहिनी फांसी के फंदे पर झूल रही है तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दी
दूरसडा पुलिस का कहना है कि मृतका के पति द्वारा हमें सूचना मिली कि मेरी पत्नी ने अपने ही घर में फांसी लगा ली है तो यहां आकर देखा तो मृतका के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला
दतिया से संगम कुशवाहा की रिपोर्ट हिंदुस्तान टुडे टीम दतिया




