दतिया: सुपर क्लीन संडे होने के बावजूद भी दतिया के कुछ बार्ड में दिखा कचरा


दतिया में स्वच्छता अभियान को लेकर बड़ा ही अभियान चलाया जा रहा है वही आज दतिया के लगभग चिन्नत बाढ़ में सुपर क्लीन संडे के नाम से सफाई अभियान की शुरुआत की वही दतिया में देखा जाए तो लगभग बार्ड में गंदगी देखने को मिली आप सब देख सकते हैं वीडियो में किस प्रकार गंदा कचरा एवं नालियों में डाला कचरा देखा गया आपको बता दें कि होलीपुरा और अधेड़पूरा वार्ड क्रमांक 3 गंदगी देखने को मिली लगभग इन वार्डों में सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचे वहीं नगर यह प्रशासन सफाई अभियान को लेकर लाखों रुपए खर्च कर रही है फिर भी सुपर क्लीन संडे के पहले ही दिन गंदगी देखने को मिली




