स्थानीय शनिचरा मोहल्ले में शनिवार शाम साते बजे के आस-पास 27 वर्षीय युवक ने पारविारिक कलह और नशे की हालत में सीने पर ब्लेड मारकर खुद को घायल कर लिया
।
दतिया:युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों के होश उड़ गये। इसके बाद परिजन घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार देवेंद्र सोनी का परिजनों से किसी बात को लेकर अनमन चल रही थी। इसी को लेकर युवक ने रविवार की शाम खुद को
ब्लेड मार कर घायल कर लिया है। वहीं चिकित्सकों ने प्री एमएलसी बनाकर, कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिया है।




