एनएच 44 ग्वालियर झांसी बडोनी चौराहे तार फटने से हुआ एक्सीडेंट

दतिया:एनएच 44 झांसी ग्वालियर हाईवे बडोनी चौराहे के पास आर्टिका गाड़ी का टायर फटने से डिवाइडर में टकराई गाड़ी में सवार दो युवक खाई में जाकर गिरे हुए घायल एनएच 44 हाईवे की गाड़ी ने पहुंचाया जिला अस्पताल इलाज जारी
शुभम पिता राजेश कुमार उपाध्याय उम्र 26 वर्ष शशिकांत पिता सत्येंद्र राय उम्र 29 वर्ष झांसी से डबरा किसी काम से जा रहे थे तभी अचानक आर्टिका गाड़ी का अचानक एनएच 44 झांसी ग्वालियर हाईवे बड़ौनी चौराहे पर टायर फटा और गाड़ी डिवाइडर से टकराई तभी गाड़ी खाई में गिरी घायलों को एनएच 44 की गाड़ी के द्वारा जिला अस्पताल में लाया गया यहां घायलों का इलाज जारी है




