बुंदेलखंड अस्पताल का
के सुपरस्पेशलिस्ट डॉ. रुस्तम सिंह के द्वारा बुंदेलखंड हॉस्पिटल के ऑपेरशन थिएटर एवं ICU की तारीफ करते हुए कहा गया कि दतिया जैसे छोटे शहर में विश्वस्तरीय सुविधाएं होना आश्चर्यजनक है! और ये सब माँ पीताम्बरा के आशीर्वाद एवं दतिया के कद्दावर नेता माननीय गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मेहनत का ही परिणाम हैं कि दतिया आज स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में महानगरों को टक्कर दे रहा है! डॉ. साहब के द्वारा cystolithotomy नामक एक और जटिल ऑपेरशन किया गया और बताया गया कि पथरी, प्रोस्टेट, गुर्दा एवं मूत्र रोगों का आधुनिक उपचार अब आपके शहर दतिया में ही बहुत कम खर्च में उपलब्ध है! संस्थान के संचालक राजकुमार सिकरवार बधाई के पात्र हैं जो इतना अच्छा अस्पताल दतिया के लिए उपलब्ध कराया है जो जन सेवा को लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहा है!




