दतिया:CBSE नई दिल्ली द्वारा घोषित क्लास 10th परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शहर के प्रतिष्टित स्कूल रास जेबी का परिणाम शत प्रतिशत रहा।संस्था की छात्रा अनुष्का पटेल ने सर्वाधिक 95 % अंक प्राप्त कर संस्था में टॉप किया।दूसरा स्थान अनन्या शर्मा ने 94.8%,तीसरा स्थान हार्दिक पटेरिया 94.5%,इसी क्रम में साक्षी रावत 94.3%, नैतिक श्रीवास्तव 94.16%,उन्नति पटेल 94%,श्रेया गुप्ता 93.16%,गौरवी तिवारी 93.16%प्राप्त किये। संस्था के 50 परसेंट से अधिक छात्र-छात्राये प्रथम श्रेणी में पास हुए।शानदार परीक्षा परिणाम के लिए डायरेक्टर राजेश मोर एवं प्राचार्य नवीन शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




