दतिया। ब्रेकिंग,,,
यादव समाज ने कर्णी सेना के खिलाफ एएसपी कमल मौर्य को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय युवा यादव महासभा व *वीर अहीर निर्माण सेना संगठन के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से यादव समाज के लोगों ने बताया कि छतरपुर* जिले में कर्णी सेना द्वारा यादव समाज के *खिलाफ अभद्र टिप्पणी व गाली गलौज की गई हैं 
जिससे सम्पूर्ण यादव समाज नाराज हैं।
*ज्ञापन के दौरान यादव समाज ने मांग की है कि अगर जल्द ही* कर्णी सेना के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि गई तो *सम्पूर्ण यादव समाज प्रदेश भर में उग्र आंदोलन* करने के लिए मजबूर होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान *जिलाध्यक्ष आशीष यादव, जीतू कमरिया, विनय यादव, मुकेश यादव,* बृजेश यादव, संघर्ष यादव, गोलू यादव, सुमित यादव, बलदाऊ यादव, *अनूप यादव, सतेंद्र कमरिया सहित आदि* यादव समाज के लोग मौजूद रहे।




