Breaking सिंगरौली

एनसीएल में कोयले में गोलमाल करने में लगे अधिकारी कोयला लोड हुआ दूधिचुआ ई टीपी काटा जयन्त का

एनसीएल में कोयले में गोलमाल करने में लगे अधिकारी कोयला लोड हुआ दूधिचुआ ई टीपी काटा जयन्त का

*टीपी काटना था महदैया का काट दिया गया महाराष्ट्र का*

एनसीएल कांटा के अधिकारियों ने किया बड़ी गड़बड़ी

सिंगरौली।। एनसीएल के खदानों में कोयले को लेकर चोरी लगातार हो रही है लेकिन चोरी पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर NCL के अधिकारी कर्मचारी कोयले का काला खेल खेलने में लगे हुए हैं वहीं NCL के कांटा संबंधित अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जानकारी के मुताबिक दुधीचूआ खदान से कोयला लोड हुआ और जयंत कांटा से ई खनिज टिपी कटा इसके बाद भी कांटा संबंधित अधिकारियों ने बड़ी गड़बड़ी किया कि जयन्त से टीपी महदैया के लिए कटना था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से जयंत से 800 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के लिए ई खनिज टीपी काट दिया गया जिसके वजह से ट्रांसपोर्टर सहित गाड़ी मालिक परेशान है आए दिन कांटा पर बिना परमिशन की गाड़ियां माइंस के अंदर घुसती है जिसके बदले में कांटा बाबू सहित सेल्स मैनेजर भारी कमीशन लेते हैं NCL में काली कमाई करने में लगे हुए हैं आखिर इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी NCL के जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं यह एक बड़ा सवाल है।।

शेष अगले अंक में विस्तार से

hindustan